Taliban ने इस बार किया कुछ ऐसा कि काबुल की नहर में बहने लगी शराब 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 03, 2022, 04:35 PM IST

अफगानिस्तान में Taliban ने जबसे सत्ता संभाली है, रोज किसी नई पाबंदी की खबर आ रही है. अब काबुल की नहर में शराब बहाने का मामला है. 

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की नहर में तालिबान ने 3000 लीटर शराब बहा दी है. देश की मुख्य जासूस एजेंसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. शराब जब्त करने और उसे नहर में बहाने की घटना का वीडियो भी जारी किया गया है. 

GDI ने जारी किया वीडियो 
वीटियो फुटेज में दिख रहा है कि जब्त की गई शराब को नहर में उड़ेला जा रहा है. इस मामले में 3 डीलरों को भी अरेस्ट किया गया है. बता दें कि अफगानिस्तान में शराब की बिक्री और सेवन पर पुरानी सरकार के दौर में भी प्रतिबंध था. 

तालिबान ने सत्ता संभालने के बाद कई बार की छापेमारी
हालिया वीडियो में यह पता नहीं चल सका है कि शराब कब जब्त की गई. 15 अगस्त 2021 को सत्ता संभालने के बाद से ही तालिबान की ओर से कई जगहों पर नशे की चीजों को जब्त करने के लिए छापेमारी की गई है.

पढ़ें: Taliban का महिलाओं के लिए फरमान, पुरुष रिश्तेदारों के साथ ही करें लंबी दूरी की यात्रा

बता दें कि तालिबान की ओर से खास तौर एक मंत्रालय ही धार्मिक नियमों के पालन और बुरी आदतों से दूर रखने के लिए बनाया गया है. इस मंत्रालय का नाम मिनिस्ट्री फॉर प्रमोशन वर्च्यु एंड प्रिवेंशन ऑफ वाइस दिया गया है.

तालिबान काबुल काबुल में शराब