डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन हो गया है. पाकिस्तान के कराची में साल 1949 को जन्मे तारेक ने कनाडा में अपने आखिरी सांस ली है. उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी नताशा ने अपने ट्वीट के जरिए की है. नताशा ने इस दौरान तारिक फतेह को भारत से प्रेम करने वाला बताया है. तारिक फतेह के दुनियाभर में प्रशंसक रहे हैं.
बता दें कि तारिक फतेह के निधन की खबरें पिछले काफी दिनों से चल रही थीं . इस बीच आज उनकी बेटी नताशा फतेह तारेक की मौत की पुष्टि कर दी है. नताशा फतेह ने अपने ट्वीट में लिखा, "पंजाब का शेर. हिन्दुस्तान का बेटा. कनाडा का प्रेमी. सत्य वक्ता. न्याय के लिए लड़ने वाला. दलितों और शोषितों की आवाज. तारिक फतेह का निधन हो गया है. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते और प्यार करते थे. क्या आप हमें जॉइन करेंगे.
BJP को हीरो से जीरो करने का बन रहा प्लान, पढ़ें नीतीश संग ममता की बैठक की 5 बड़ी बातें
गौरतलब है कि तारिक फतेह का जन्म कराची में हुआ था लेकिन जब भी उनसे पूछा जाता था तो वह खुद को हिंदुस्तानी बताते थे. तारिक फतेह हिंदुस्तान पाकिस्तान के विभाजन को गलत बताते थे और उनका कहना था कि पाकिस्तान भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.
'UP में माफिया हो गए अतीत, अब नो दंगा नो कर्फ्यू' CM योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर किया बड़ा ऐलान
तारिक फतेह अपनी जिंदगी में हमेशा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ रहे और भारतीय संस्कृति को एकता का सूत्र मानते थे. उन पर पाकिस्तानी आतंकियों ने कई बार हमला भी किया था. भारत में भी उनके 'फतह का फतवा' कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.