South Carolina के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में 12 घायल, 3 आरोपी भी हिरासत में

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 17, 2022, 05:58 PM IST

घटना स्थल के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात

अमेरिका में गन फायरिंग की एक और घटना साउथ कैरलिना में हुई है. एक भीड़ भरे शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में 12 लोगों के घायल होने की खबर है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना की राजधानी कोलंबिया के शॉपिंग मॉल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना हुई है. व्यस्त शॉपिंग मॉल में शनिवार को हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए हैं. जांच अधिकारियों ने अब तक 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. अब तक की जांच के बाद कहा जा रहा है कि यह अचानक से की जाने वाली गोलीबारी नहीं है बल्कि सोच-समझकर पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया गया है. 

पुलिस ने कहा, 'सोच-समझकर की गई साजिश'
कोलंबिया के पुलिस प्रमुख डब्ल्यूएच स्किप होलब्रुक के मुताबिक, ‘हमें नहीं लगता कि यह अचानक किया गया हमला है. हमारा मानना है कि वे एक-दूसरे को जानते थे और कुछ वजहों से गोलीबारी हुई है.’ अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में किसी की मौत की सूचना नहीं है लेकिन पीड़ितों में से 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इन आठ लोगों में से दो की हालत गंभीर है जबकि 6 की स्थिति स्थिर है. पीड़ितों की उम्र 15 से 73 साल के बीच है.

पढ़ें: America में एक शख्स ने पाल रखे थे जहरीले सांप, फिर जो हुआ जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

बड़ी संख्या में तैनात की गई पुलिस
गोलीबारी के कुछ घंटों बाद तक क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी बनी रही है. मॉल के साथ-साथ पुलिसकर्मी पास के एक होटल के बाहर तैनात थे. कोलंबियाना सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आज की हिंसक घटना बेहद परेशान करने वाली है. हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों के साथ हैं. हम त्वरित कार्रवाई एवं निरंतर सहयोग के लिए अपनी सुरक्षा टीम और पुलिस अधिकारियों के आभारी हैं.’

अमेरिका में गन कल्चर गंभीर समस्या 
बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर एक गंभीर समस्या है और कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें गन फायरिंग की वजह से कई लोगों की जान चली गई है. कुछ दिन पहले मेट्रो स्टेशन पर इस तरह की घटना हुई थी. कई मानवाधिकार संगठन इस पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.

पढ़ें: North Korea ने किया नई मिसाइल का परीक्षण, क्या अमेरिका को ताकत दिखा रहे किम जोंग? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.