Twitter Deal on Hold: एलन मस्क बोले- 20 पर्सेंट ट्विटर अकाउंट हैं फर्जी, आगे नहीं बढ़ सकती डील

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 18, 2022, 07:02 AM IST

एलन मस्क पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप. (फाइल फोटो)

Twitter Deal Elon Musk: ट्विटर खरीदने का ऐलान करने वाल एलन मस्क ने अब कहा है कि 20 पर्सेंट Twitter खाते तो फर्जी हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने संकेत दिए हैं कि यह डील रुक सकती है. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर (Twitter) के बहुत सारे अकाउंट फर्जी हैं और वह डील को तब तक आगे नहीं बढ़ाएंगे, जब तक ट्विटर यह साबित न कर दे कि उससे 5 पर्सेंट से कम अकाउंट ही स्पैम हैं.

एलन मस्क के बारे में कहा जा रहा है कि वह इस डील के लिए कम पैसा देना चाहते हैं इसलिए इस तरह के बहाने कर रहे हैं. हाल ही में Twitter ने कहा था कि इस तिमाही में ट्विटर पर लगभग 5 प्रतिशत स्पैम खाते थे. एलन मस्क ने इसी दावे पर सवाल उठाए और इस डील को रोक दिया है. हालांकि, एलन मस्क ने यह भी साफ कहा है कि वह ट्विटर को खरीदन के इच्छुक हैं, बशर्ते ट्विटर अपने दावे को सही साबित करे.

यह भी पढ़ें- Climate Change के चलते 2030 तक देश में भूखमरी का शिकार हो सकते हैं 9 करोड़ लोग

Twitter खरीदने के लिए पेश किए थे 44 अरब डॉलर
पिछले महीने एलन मस्क ने Twitter को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी. हालांकि, इस डील की घोषणा होने के बाद से ट्विटर का स्टॉक घाटे में चल रही है. इसी के बाद, एलन मस्क ने भी इशारों ही इशारों में कहा कि कम कीमत पर सौदा करना बेईमानी नहीं है. एलन मस्क के इन्हीं बयानों की वजह से कहा जा रहा है कि वह डील और सस्ते में करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Gyanwapi Masjid विवाद के बीच BJP नेताओं ने उठाई मुगलों से जुड़े नाम बदलने की मांग

स्पेस एजेंसी SpaceX और कार कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क ट्विटर में कई सुधारों के हिमायती रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर के स्पैम खातों को लेकर भी कई बार अहम सवाल उठाए हैं. इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण कर लेते हैं तो वह फर्जी खाते खत्म करने के लिए भी काम करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.