Twitter ने एलन मस्क पर डील रद्द करने के लिए ठोका मुकदमा, लगाए यह गंभीर आरोप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2022, 08:19 AM IST

Tesla कंपनी के सीईओ एलन मस्क

Twitter ने एलन मस्क (Elon Musk) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डील से बचने की कोशिश की है, जो अनुबंध का उल्लंघन है.

डीएनए हिंदी: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा 44 अरब डॉलर का ट्विटर सौदा रद्द करने का मामला अब कोर्ट पहुंच गया है. Twitter के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने ट्वीट कर बताया कि डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में एलन मस्क के खिलाफ केस दायर किया गया है. Twitter की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि एलन मस्क ने डील से बचने की कोशिश की है, जो अनुबंध का उल्लंघन है.

ट्विटर ने कहा कि एलन मस्क ने Twitter और शेयरहोल्डर्स के लिए आपने दायित्वों का सम्मान करने से इनकार कर दिया क्योंकि जिस सौदे पर उन्होंने साइन किए हैं वह अब उनके व्यक्तिगत हितों की सेवा नहीं करता है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का मानना है कि समझौता अभी खत्म नहीं हुआ है.अधिग्रहण सौदे से बाहर निकलने के लिए मस्क के यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ कागजी कार्रवाई करने के बाद ट्विटर के वकील एक लंबी अदालती लड़ाई के लिए तैयार है. द वर्ज ने सोमवार देर रात रिपोर्ट में बताया कि ट्विटर ने अब एसईसी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मस्क का सौदा खत्म करने का प्रयास अमान्य है, क्योंकि 'मिस्टर मस्क और उनके अन्य सहयोगियों ने जानबूझकर समझौते का उल्लंघन किया है.'

Elon Musk बने 9 बच्चों के पिता, Tesla की अधिकारी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

11 डॉलर प्रति शेयर तक गिर सकता है Twitter स्टॉक
खबरों के मुताबिक, अगर डील नहीं होती है तो ट्विटर स्टॉक 11 डॉलर प्रति शेयर तक गिर सकता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने पिछले हफ्ते यह कहते हुए ट्वीटर से डील को खत्म कर दिया कि कंपनी ने समझौते का 'भौतिक उल्लंघन' किया और बातचीत के दौरान 'झूठे और भ्रामक' बयान दिए. ट्विटर ने बाद में घोषणा की कि वह टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करने जा रहा है. ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा, "बोर्ड मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तो पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.'उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे."

Johnny Depp का कर्जा चुकाने के लिए Amber Heard को बेचनी पड़ रही ये कीमती चीज, Elon Musk से है कनेक्शन

क्या है पूरा मामला? 
एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने के लिए 44.5 अरब डॉलर की डील की थी. जिसमें से 33.5 अरब डॉलर का निवेश (Investment in Twitter) उन्होंने अपनी तरफ से किया था, जबकि 21 अरब डॉलर के शेयर और 12.5 अरब डॉलर का मार्जिन लोन शामिल लिया था. इसके अलावा 13 अरब डॉलर मॉर्गन स्टैनली समेत कई बैंकों ने मिलकर दिया. 14 मार्च 2022 को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. लेकिन मस्क ने बीते शनिवार को ट्विटर के साथ इस डील को रद्द कर दिया. उनका दावा था कि ट्विटर ने डील से जुड़ी शर्तों का उल्लघंन किया और इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. मस्क ने दावा किया कि वह ट्विटर से फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी मांग रहे थे, लेकिन कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Elon Musk elon musk new tweet elon musk news