UAE NEW VISA RULES: दुबई में बसने का है सपना तो जान लें नए बदलाव

स्मिता मुग्धा | Updated:Apr 19, 2022, 10:44 PM IST

सांकेतिक चित्र

UAE में नौकरी करने और बसने का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. यूएई प्रशासन ने वीजा सुधार की दिशा में अहम कदम उठाया है.

डीएनए हिंदी: बहुत से भारतीयों का सपना दुबई में जाकर नौकरी करने का होता है. ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यूएई ने अपने देश में नौकरी करने के अवसर देने की दिशा में बड़े स्तर पर वीजा सुधार किए हैं. 10 साल के लिए जारी होने वाले एंट्री वीजा के लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी. साथ ही, वीजा के नियमों को भी आसान बनाया गया है.  

10 तरह के एंट्री वीजा जारी किए जाएंगे 
UAE ने देश में एंट्री और निवास के लिए नई योजना पेश की है. इसके तहत, 10 तरह के एंट्री वीजा का प्रावधान है और यह बहुत आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. यूएई प्रशासन की ओर से इस दिशा में आधिकारिक बयान जारी किया गया है. 

नए वीजा प्रावधान में ये सुविधा
इसके तहत, नए वीजा के लिए किसी भी होस्ट या प्रायोजक की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही इनके एंट्री पर कोई लिमिट नहीं होगी. विजिटर के तौर पर अब देश में 60 दिन रुका जा सकता है. पहले यह सिर्फ 30 दिन था. नए नियमों के मुताबिक गोल्डन रेजिडेंस धारक अपने पति-पत्नी, बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्यों को स्पॉन्सर कर सकते हैं. नए नियमों के तहत घरेलू कामगारों को भी होस्ट करने की छूट दी गई है.

नए वीजा प्रावधानों में कुछ और भी छूट 

पढ़ें: Sri Lanka Crisis: गोटाबाया राजपक्षे ने नई कैबिनेट का किया गठन, परिवार के कई सदस्य बाहर

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यूएई यूएई न्यूज यूएई का वीजा वीजा नियम भारत-यूएई संबंध