युगांडा के स्कूल में आतंकी हमला, छात्रों को जिंदा जलाया, 40 से ज्यादा लोगों की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 17, 2023, 05:45 PM IST

युगांडा में हुआ आतंकी हमला.

कांगो सीमा के पास आंतकियों ने हमला किया है. मारे गए लोगों में 38 छात्र शामिल हैं. दो लोगों की जान आतंकियों ने गोली मारकर ले ली है.

डीएनए हिंदी: युगांडा-कांगो सीमा के पास मपोंडवे में एक स्कूल पर आतंकी हमला हुआ है. हथियारबंद आतंकियों ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाया है. हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में करीब 38 छात्र शामिल हैं.

मपोंडवे के मेयर ने कहा है कि स्कूल के पास से 38 छात्रों सहित कुल 41 शव बरामद किये गए हैं. पुलिस के मुताबिक, अशांत पूर्वी कांगों में स्थित अपने ठिकानों से कई वर्षों से हमला करते रहे हैं. उनकी एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने हमला किया है.

इसे भी पढ़ें- वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजी अमेरिकी संसद, हिंदू धर्म की हुई बात, जानिए क्या है पूरा मामला

38 छात्रों को जिंदा जलाया 

मपोंडवे के लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल पर शुक्रवार को हमला हुआ है. मेयर सेलेवेस्ट मापोज ने कहा कि विद्रोहियों के हमले में मारे गए लोगों में 38 छात्र, एक गार्ड और दो स्थानीय लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल के बाहर गोली मार दी गई थी. (इनपुट: AP)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Uganda Democratic Republic of Congo Uganda School Attack