स्‍टाफ पर मेहरबान हुई यह कंपनी, गिफ्ट में दिया 1 करोड़ रुपये का Free Holiday 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2022, 01:01 PM IST

yolk company

14 साल पहले हुई थी कंपनी की स्थापना. 55 लोगों को दिया जा रहा है फ्री हॉलीडे का गिफ्ट.

डीएनए हिंदी: कुछ कंपनियां अपने स्टाफ की खुशी, सेहत और सुख को लेकर काफी फिक्रमंद होती हैं. वेल्स (UK)की राजधानी कार्डिफ में स्थित एक फर्म का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है. यह फर्म अपने स्टाफ के 55 लोगों को हॉलीडे पर ले जा रही है. वजह है कि इन 55 लोगों ने कोविड महामारी के दौरान भी काम को रुकने नहीं दिया और कंपनी के लिए जी-जान से जुटे रहे. 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताहिक  Yolk Recruitment नाम की यह कंपनी अपने स्टाफ को दिए जाने वाले इस हॉलीडे गिफ्ट पर लगभग एक करोड़ का खर्च भी खुद उठा रही है. इसके तहत स्टाफ को चार दिन का फुल पेड हॉलीडे दिया जा रहा है. 

14 साल पहले इस कंपनी की स्थापना हुई थी. कोरोना महामारी ने जैसे पूरी दुनिया के सामने एक बुरा वक्त पेश किया, वैसा ही कुछ इस कंपनी के बिजनेस के साथ भी हुआ, लेकिन स्टाफ की मेहनत से बीता साल काफी फायदेमंद भी रहा. 

जानिए क्यों मनाया जाता है National Black HIV/AIDS Awareness Day, अमेरिकी अश्वेतों से है संबंध

कंपनी के सीओओ पवन अरोड़ा ने बताया, ' 2020 काफी मुश्किल भरा साल था. लेकिम हमारे स्टाफ ने  इस दौरान काफी मेहनत की. काम को रुकने नहीं दिया और दो साल की इस मुश्किल भरी मेहनत के बाद अब हम उन्हें थैंक्यू बोलना चाहते हैं.'

ये हॉलीडे एक लंबे वीकेंड पर रखा गया है. 1 अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी. कंपनी का स्टाफ इस थैंक्यू गिफ्ट से काफी उत्साहित है. कंपनी में काम करने वाली 26 वर्षीय रेबेका बॉन्ड कहती हैं, ' मैं चार साल इस कंपनी में काम कर रही हूं. ऐसे प्रोत्साहन की जरूरत हर एंप्लॉई को होती है. इसे लेकर हम सभी काफी खुश हैं. '

Winter Olympics: कैसे बनती है कृत्रिम बर्फ, पर्यावरण को क्या होता है इससे नुकसान?

कोरोना महामारी कोविड-19 यूके