UK Leeds Riots: बस-कारें जलाई, पुलिसकर्मी पीटे, ब्रिटेन के लीडस् में दंगाइयों ने मचाया हिंसा का तांडव, पढ़ें पूरी बात

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jul 19, 2024, 12:48 PM IST

UK Leeds Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुवार को जमकर दंगा हुआ है. दंगाइयों ने बसों-कारों को जलाने के साथ ही पुलिसकर्मियों से मारपीट कर उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है.

UK Leeds Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगा छिड़ गया है. दंगाइयों ने बसों-कारों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट करने के बाद उनके वाहनों को भी तोड़फोड़कर पलट दिया गया. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने पूरे बवाल को 'बेहद गंभीर' मामला घोषित करते हुए हिंसा का एपिसेंटर बने हारेहिल्स एरिया में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है. सभी लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है. 

बच्चों को जबरन कब्जे में लेने पर भड़के लोग

The Gurdian के मुताबिक, लीड्स में हिंसा उस समय शुरू हुई, जब हारेहिल्स इलाके की लक्जर स्ट्रीट पर रहने वाले पूर्वी यूरोपियन मूल के एक परिवार के चार बच्चों के खराब पालन-पोषण का आरोप लगाते हुए उन्हें सोशल सर्विसेज टीम जबरन अपने साथ ले गई.  इसके खिलाफ विरोध करने सड़क पर उतरी भीड़ पुलिस के रोकने पर भड़क गई और हिंसा शुरू कर दी. बसों को आग लगा दी गई. कई कारों में भी आग लगाई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट की गई और उनकी कारों में तोड़फोड़ कर उन्हें पलट दिया गया. पुलिस पर पथराव भी किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हिंसा के वीडियो

लीड्स हिंसा (Leeds Unrest) के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में शामिल लोग पुलिस कार पर अटैक कर रहे हैं. उन्हें पलटने से पहले उनकी खिड़कियां तोड़ रहे हैं. एक व्यक्ति बस में आग लगाता हुआ दिख रहा है, जबकि दूसरे उस पर मलबा फेंक रहे हैं.

पुलिस ने सुरक्षित जगह पहुंचाए सर्विसेज टीम के मेंबर और बच्चे

ब्रिटेन के स्काई न्यूज ने वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के हवाले से बताया कि हिंसा भड़कने के बाद पुलिसकर्मियों ने सोशल सर्विसेज टीम के मेंबर्स और उनके साथ लाए गए बच्चों को रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. पुलिस ने बताया है कि हिंसा अलग-अलग पॉकेट्स में फैली है. हालात से निपटने की कोशिश की जा रही है. हालात संभालने के लिए हिंसाग्रस्त इलाकों में ज्यादा अफसर तैनात किए गए हैं. इलाके में हेलिकॉप्टर से गश्त लगाई जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.