अमेरिका ने दिया देश छोड़ने का ऑफर, Ukraine के राष्ट्रपति ने कहा- मुझे हथियार चाहिए, मैं आखिरी दम तक लड़ूंगा

| Updated: Feb 26, 2022, 11:52 AM IST

volodymyr zelenskyy

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से हथियारों की मदद मांगी है. उनका कहना है कि वह अपने देश के लिए लड़ेंगे, उसे छोड़कर नहीं जाएंगे.

डीएनए हिंदी: आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का तीसरा दिन है. इस मुश्किल परिस्थिति में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आलोचनाओं और आरोपों के बीच एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह देश छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे और डटकर मुकाबला करेंगे. 

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के राजधानी कीव छोड़कर भागने की खबरें सामने आई थीं.इसके बाद खुद राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.वीडियो में वह अपने सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे दिख रहे हैं. वीडियो देर रात में शूट किया गया. 

पहले भी कर चुके हैं वीडियो जारी
बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह दूसरा वीडियो है. इससे पहले जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चे सभी यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं.' यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पता चला है कि 'रूस का पहला टारगेट मैं हूं वहीं मेरा परिवार उनके दूसरे टारगेट पर है.' उन्होंने कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है.

Ukraine: सेना में भर्ती होने के लिए आगे आया 80 साल का बूढ़ा व्यक्ति, इंटरनेट पर यह है सबसे मार्मिक तस्वीर

 

अमेरिका ने दिया था देश छोड़ने का ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति को देश छोड़ने का ऑफर दिया गया था. इस ऑफर को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर दिया औऱ देश में डटे रहकर मुकाबला करने का विकल्प चुना. हालांकि उन्होंने अमेरिका से हथियारों की मदद जरूर मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसी दुर्गापुर की दो जुड़वां बहनें, हावड़ा जिले के 100 छात्र भी बंकर में गुजार रहे दिन

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.