Mariupol में मिसाइलें दाग रहा रूस, शेल्टर होम पर बरसाए बम, 400 लोग दबे

| Updated: Mar 20, 2022, 02:57 PM IST

रूसी सेनाएं लगातार नागरिक इलाकों में कर रही हैं हमला.

मारियुपोल का एक स्कूल शेल्टर होम बनाया गया था जिसमें करीब 400 लोग ठहरे हुए थे.

डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन की जंग हर दिन भयावह होती जा रही है. मारियुपोल में रूसी सेनाएं शहर के अंदर तक घुस गई हैं. रूस कई इलाकों में मिसाइल अटैक और बम बरसा रहा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूसी सेना ने एक ऐसे स्कूल पर हमला बोला है जिसमें 400 लोग ठहरे हुए थे. 

मारियुपोल के अधिकारियों के मुताबिक इस स्कूल को शेल्टर होम के तौर पर तब्दील किया गया था. रविवार को अधिकारियों ने कहा है कि स्कूल की इमारत तबाह हो गई है. अधिकारियों ने दावा किया है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

Russia-Ukraine War: क्या होते हैं मानव गलियारे, कैसे युद्ध के दौरान मिलती है इससे मदद?

शेल्टर होम्स को निशाना बना रहे रूसी सैनिक

मारियुपोल प्रशासन ने कहा है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं. रूसी बलों ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर में भी बमबारी की थी, जिसमें आम नागरिकों ने शरण ली थी. 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

मारियुपोल में कहर बरपा रहीं रूसी सेनाएं

मारियुपोल भी रूस के हमले में बुरी तरह से तबाह हो गया है. यूक्रेन ने अब अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार लगाई है. मारियुपोल के अधिकारियों ने दिग्गज देशों से मांग की है कि उन्हें एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराया जाए, जिससे वे अपनी हिफाजत कर सकें.

यूक्रेन को तबाह होने से कैसे बचा सकते हैं Volodymyr Zelenskyy?

मारियुपोल के पुलिस अधिकारी मिशेल वर्शनिन ने एक वीडियो पोस्ट जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से कहा है कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था लेकिन उन्हें जो मिला है, वह मदद तो नहीं है. (इनपुट: AP)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?