यूक्रेनी सांसद को आया गुस्सा, रूसी नेता को जमकर ठोका, VIDEO हुआ वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 05, 2023, 10:50 AM IST

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आपस में भिड़े.

यूक्रेन के सांसद Oleksandr Marikovskyi एक रूसी प्रतिनिधि पर बुरी तरह बिफर गए और उस पर जमकर लात बरसाए. मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रने की लड़ाई अब सरहदों को पार कर गई है. दोनों देशों के प्रतिनिधि वैश्विक स्तर के कूटनीतिक मंचों पर भी हाथपाई कर बैठ रहे हैं. यूक्रेन के सांसद अलेक्जेंडर मारिकोव्स्की (Oleksandr Marikovskyi) ने तुर्की की राजधानी अंकारा में एक समिट के दौरान रूसी प्रतिनिधि को लात-घूंसों की बारिश कर दी.

ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (PABSEC) की एक अहम बैठक के दौरान गुरुवार को दोनों प्रतिनिधियों के बीच झड़प हो गई. कई देशों के बीच होने वाली यह अहम वार्ता के दौरान यह झड़प हैरान कर देने वाली है. कीव पोस्ट ने एक पत्रकार जेसन जे स्मार्ट ने इस झड़प का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- SCO बैठक में China के बदले सुर, LAC पर जिनपिंग को नजर आ रही शांति, पढ़ें कितना सच है यह दावा

किसने उकसाया, कौन पिटा?

यूक्रेन के सांसद Oleksandr Marikovskyi  ने अपने हाथों में यूक्रेन का झंडा लिया था, तभी एक रूसी प्रतिनिधि उनके पास आता है और झंडा छीन लेता है. यूक्रेनी सांसद दोबारा अपना झंडा ले लेता है. फिर छीना-झपटी जैसे ही शुरू होती है, यूक्रेनी सांसद रूसी प्रतिनिधि पर भारी पड़ जाता है और रूसी प्रतिनिधि की जबरदस्त धुनाई हो जाती है.

इसे भी पढ़ें- Manipur violence: क्या होता है शूट एट साइट ऑर्डर, किन स्थितियों में प्रशासन ले सकता है ऐसा फैसला?

वैश्विक मंचों पर भिड़ रहे दोनों देश

यह बैठक ब्लैक सी से सटे देशों की आर्थिक उन्नति और परस्पर सहयोग पर हो ही थी, पर अचानक यहां कूटनीतिक वार्ता थमी और असली जंग शुरू हो गई. रूस और यूक्रेन के बीच जंग भयावह हो चुकी है. पूर्वी यूक्रेन में रूस हावी है, यूक्रेन तबाह हो गया है लेकिन जवाबी कार्रवाई जारी है. फरवरी से शुरू हुआ यह संघर्ष कीव, खेरसॉन, ओडेसा और खारकीव जैसे शहरों को तबाह कर चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.