डीएनए हिंदी: कान्स फिल्म फेस्टिवल चर्चा में है. भारत की कई हस्तियां भी वहां पहुंची हैं और हर रोज वहां से सितारों की ड्रेस से लेकर उनकी उपलब्धियों से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं. इस बीच कान्स के रेड कार्पेट से एक ऐसी भी खबर आई है जो सेलिब्रेशन के इस माहौल से अलग है. कान्स के रेड कार्पेट पर एक यूक्रेनी महिला ने रूसी आक्रमण के खिलाफ विरोध जताया है. इस महिला ने रेड कार्पेट पर टॉपलेस वॉक किया.
शरीर पर पेंट से लिखा- स्टॉप रेपिंग अस
यूक्रेन की इस महिला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कैमरे के सामने टॉपलेस होकर रूसी आक्रमण का विरोध जताया. उसने अपने शरीर पर रूसी सैनिकों के अत्याचार के खिलाफ पेंट से ‘स्टॉप रेपिंग अस’ यानी ‘हमारा रेप करना बंद करो’ का संदेश लिखा था, साथ ही यूक्रेन का झंडा भी पेंट किया हुआ था. रेड कार्पेट पर देश और दुनिया की हस्तियों के बीच अचानक यह महिला टॉपलेस होकर कैमरे के सामने आ गई थी. सिक्योरिटी गार्ड
ये भी पढ़ें: Cannes 2022 में Deepika Padukone की रेड ड्रेस पर फिदा हुए फैंस, बोले- ऐसा दिखने के लिए कितने जन्म लेने पड़ेंगे
विरोध के दौरान लगी चोट
जब सिक्योरिटी गार्ड्स की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने महिला को चारों तरफ से कवर करते हुए वहां से बाहर निकाला. तब तक वहां मौजूद कैमरामेन इस पूरे दृश्य को कैप्चर कर चुके थे. महिला ने अपनी पीठ पर रूसी सेना और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए अपशब्द भी लिखे हुए थे. विरोध जताने के दौरान वह चोटिल भी हो गई.
कान्स में उठ रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया था कि रूसी सैनिक अपने कब्जे वाले क्षेत्रों में लड़कियों और महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं. जेलेंस्की ने मंगलवार को कांस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में यूक्रेन की सहायता करने की अपील भी की. युद्ध की पृष्ठिभूमि पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'मारियुपोलिस-2' की गुरुवार को स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इस तरह कान्स में रूस का यूक्रेन पर आक्रमण, एक प्रमुख मुद्दा रहा.बता दें यूक्रेन में करीब 3 महीने से जंग जारी है. मारियुपोल में अब तक 20000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Cannes 2022: फूलों वाली ड्रेस में सजीं Aishwarya Rai, पहली तस्वीरें देखकर दीवाने हुए फैंस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.