डीएनए हिंदी: अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन (Bomb Cyclone) की वजह से भीषण बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हवाई सेवाओं के साथ-साथ रोड और रेल ट्रांसपोर्ट भी बुरी तरह प्रभावित हैं. सर्दियों के तूफान बॉम्ब चक्रवात अमेरिका में तबाही इस कदर मचा रहा है कि शुक्रवार रात लगभग 10 घरों की बिजली गुल हो गई. लोगों को अधेंरे में ही रात गुजारनी पड़ी. वहीं, साइक्लोन के चलते 5,000 से ज्यादा उड़नों को रद्द कर दिया गया है. क्रिसमस के मौके पर यात्रा करने वाले लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा की गई है.
न्यूज एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक, अमेरिका में भारी हिमपात, गरजती तेज हवाओं ने देश के दक्षिणी राज्यों सहित अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. साइक्लोन में हवा इतनी ठंडी है कि उबलते हुए पानी को भी तुरंत बर्फ बना रहा है. देश की 70 फीसदी आबादी मौसम की चेतावनी के दायरे में है. पश्चिमी राज्य मोंटाना में पारा -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, डेस मोइनेस, आयोवा जैसे स्थानों पर तापमान -37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- COVID-19 : चीन में अगले हफ्ते कोरोना मचाएगा तबाही, एक दिन में आएंगे 3.7 करोड़ केस
5000 उड़ानें रद्द
अमेरिका में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर क्रिसमस से पहले हॉलिडे ट्रैवल पर पड़ रहा है. नेशनल वेदर सर्विस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने ट्वीट किया, तापमान में गिरावट, तेज सर्द हवाओं और बर्फबारी के साथ ठंड तेजी से आगे बढ़ रही है. ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, न्यूयॉर्क, शिकागो और सिएटल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लगभग 5,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. जबकि अन्य 7,600 का समय बदल दिया गया है.
10 लाख घरों में बिजली ठप
बॉम्ब साइक्लोन की वजह से अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग वर्तमान में ब्लैकआउट और बिजली ठप होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बिजली नहीं होने की वजह से 1.4 मिलियन से अधिक घरों में पानी की सप्लाई भी बंद हो गई है. व्हाइट हाउस ने प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 26 गवर्नर से संपर्क करने की कोशिश की है. बाइडेन ने कहा, कृपया इस तूफान को बेहद गंभीरता से लें.
ये भी पढ़ें- पेरिस में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, कई लोग बुरी तरह घायल
न्यूयॉर्क के गवर्नर गवर्नर कैथी होचुल ने इमरजेंसी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण राज्य में तापमान असहनीय हो गया है. हम बर्फ और बाढ़ दोनों का सामना कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में इस कदर बर्फबारी हो रही है कि उबलते हुए पानी को भी जमा रही है. लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायद दी गई है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. आने वाले समय में स्थिति और भयावह हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.