अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने सभी नागरिकों को किया अलर्ट, इस्लामाबाद में हो सकता है आत्मघाती हमला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 08:36 AM IST

इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले की आशंका

Pakistan News: पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने हमले की आशंका जताते हुए अपने सभी कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट (Suicide Bombing) के बाद अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर दिया है. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने हमले की आशंका जताते हुए रविवार को अपने सभी कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया है. यह शहर तीन दिन पहले हुए आत्मघाती हमले की वजह से पहले से ही हाई अलर्ट पर है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हुए थे.

अमेरिकी दूतावास ने एक सुरक्षा अलर्ट में कहा कि अमेरिकी सरकार इस सूचना से अवगत है कि अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद में मैरिएट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमले की संभवत: साजिश रच रहे हैं. एडवाइजरी के जरिए अमेरिकी कर्मियों को छुट्टियों के दौरान लोकप्रिय होटल की यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है. अमेरिकी दूतावास ने सभी कर्मियों को छुट्टियों के दिनों में इस्लामाबाद की अनावश्यक यात्रा करने से बचने को कहा है.

ये भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो का दावा- तालिबानियों से बचने के लिए हमें पैसे देना चाहता है अमेरिका 

गौरतलब है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में निशाना बनाया था, जो राजधानी में हुए इस तरह के सर्वाधिक घातक हमलों में एक था.

यह भी पढ़ें- 2 जनवरी से शुरू होगा शाही मस्जिद का सर्वे, हिंदू और मुस्लिम पक्ष की क्या हैं दलीलें?

पाकिस्तान के 6 सैनिक मारे गए
वहीं, पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को आतंकियों ने हमले में एक अधिकारी समेत 6 सुरक्षाकर्मियों को मार दिया. आतंकियों ने ग्रेनेड से हमले किए जिसमें 15 लोग भी घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बलूचिस्तान के कहन इलाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में 5 सैनिक मारे गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.