इन देशों के बच्चों में अचानक बढ़ने लगे Hepatitis के केस, चिंता में WHO

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 18, 2022, 11:28 AM IST

कुछ देशों के बच्चों में बढ़ रहे हेपिटाइटिस के मामले.

कुछ देशों के बच्चों में Hepatitis के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के कुछ देशों में अचानक से हेपेटाइटिस (Hepatitis) के मामले बढ़ने लगे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि आयरलैंड और स्पेन में भी बच्चे हेपेटाइटिस का शिकार हो रहे हैं. बच्चों में गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं.

चिंताजनक बात यह है कि 10 साल से कम उम्र के 74 बच्चों में यह बीमारी देखी गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बढ़ते मामलों को लेकर एक जांच शुरू कर दी है. बढ़ते हेपेटाइटिस मामलों पर कई देश चिंतिंत हैं.

यूएस सीडीसी (US CDC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अलबामा समेत कई राज्यों में बढ़ते मामलों की जांच की जा रही है. स्पेशनिश मीडिया के मुताबिक 2 से 7 साल के बच्चों में यह बीमारी ज्यादा देखी जा रही है.

चौथी लहर की दस्तक से परेशान दुनिया, क्या अब महामारी नहीं रह गया है Covid-19?

क्या है Hepatitis?

हेपेटाइटिस के शिकार मरीजों के लीवर में सूजन की शिकायत रहती है. यह एक वायरल इन्फेक्शन है. इसके अलावा भी कई अन्य कारण होते हैं जब यह बीमारी गंभीर स्थिति में पहुंचती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ब्रिटेन में पिछले महीने कम से कम 9 बच्चे बीमार हुए थे.

और ज्यादा बढ़ सकते हैं केस?

WHO ने कहा है कि अप्रैल की शुरुआत में मध्य स्कॉटलैंड में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में अज्ञात Aetiology के गंभीर लक्षण देखे गए थे. कुछ बच्चों में हेपेटाइटिस संक्रमण ज्यादा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. 10 मामले ऐसे थे जिन्हें तत्काल मेडिकल हेल्प की जरूरत थी. 8 अप्रैल को ब्रिटेन में 74 केस सामने आए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि हेपेटाइटिस ए, बी, सी, ई और डी के और अधिक मामले सामने आ सकते हैं.

Migraine और सिरदर्द अधिक सताता है औरतों को

हेपेटाइटिस पर चल रही है स्टडी

WHO ने कहा है कि इसकी वजह से कोई मौत नहीं हुई है लेकिन ब्रिटेन में भी ऐसे मामले बढ़े हैं. इस एडेनोवायरस में तेजी से इजाफा हुआ है. यह कोविड की तरह संक्रामक है.  आयरलैंड और स्पेन में भी बढ़ते केस पर जांच की जा रही है. अब तक यह वजह सामने नहीं आई है कि मामले क्यों बढ़ रहे हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

हेपेटाइटिस रोग बीमारी विश्व स्वास्थ्य संगठन अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस