Russia Ukraine War: यूक्रेन को और मजबूत करेगा अमेरिका, देगा 800 एंटी एयरक्राफ्ट, 9,000 एंटी आर्मर सिस्टम और हथियार

| Updated: Mar 17, 2022, 08:11 AM IST

Zelensky and Joe Biden

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ जारी जंग में अमेरिका से मदद की अपील की थी.

डीएनए हिंदीः यूक्रेन-रूस जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को बड़ी आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. अमेरिका यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर का पैकेज देने के साथ ही 800 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 9000 एंटी आर्मर सिस्टम, 7000 स्मॉल आर्म्स, 20 मिलियन राउंड्स, अनमैन्ड एरियल सिस्टम देगा. 

जो बाइडेन के इस ऐलान से एक दिन पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को संबोधित कर मदद मांगी थी. जेलेंस्की ने कहा कि रूस को रोकने के लिए उसे अमेरिका की मदद की जरूरत है. 

जेलेंस्की पिछले काफी समय से नो फ्लाइंग जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इस बार यूक्रेन ने इस पर जोर देने के बाद अमेरिका से सैन्य मदद मांगी. जेलेंस्की ने इस दौरान पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों का भी जिक्र किया.