अमेरिका: Las Vegas के हुक्का पार्लर में गोलीबारी, 14 घायल, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

| Updated: Feb 27, 2022, 08:04 AM IST

Las Vegas Shooting

फायरिंग में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हिंसा भड़क गई.

डीएनए हिंदी: अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) में गोलीबारी की एक बड़ी घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह एक हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोगों को गोलियां लगी हैं. गोली लगने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घायलों की हालत नाजुक है. लास वेगास के पुलिस कप्तान डोरी कोरेन ने बताया कि गोलीबारी की घटना स्थानीय समय के मुताबिक तड़के करीब सवा तीन बजे हुई. हादसे के बाद तत्काल मौके पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी पहुंचे लेकिन एक शख्स की मौत हो गई.

Ukraine की इन तस्वीरों में युद्ध के बीच साहस, सम्मान, भावनाओं का समंदर, देख नम हो जाएंगी आंखें

शुरूआती सूचना के मुताबिक हुक्का पार्लर में चल रही एक पार्टी के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गयी और फिर उन्होंने गोलियां चलाईं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हमलावरों की नहीं हुई पहचान

हमलावरों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस नाम भी तलाशने की कोशिशो में जुटी हुई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Russia Ukraine War: पूर्व हैवीवेट चैंपियन Vitali Klitschko युद्ध में उठाएंगे हथियार 
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने ठुकराया बातचीत का ऑफर, अब चौतरफा बमबारी करेगा रूस