डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 10 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका अंत नजर नहीं आ रहा है. आने वाले दिनों में यह युद्ध और खतरनाक रूप ले सकता है. इसके संकेत व्लादिमीर पुतिन के करीबी मेदवेदेव ने दिए हैं. मेदवेदेव (Russia Former President Medvedev) ने पश्चिम देशों को परमाणु युद्ध की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध में रूस की हार हुई तो परमाणु हमला किया जा सकता है. मेदवेदेव रूस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि परमाणु शक्तियों ने उन बड़े संघर्षों को कभी नहीं खोया जिन पर उनका भाग्य निर्भर करता है.
मेदवेदेव ने नाटों देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन की मदद की तो अपनी नीति के जोखिमों के बारे में उन्हें सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि नाटों सदस्यों ने यूक्रेन को हथियार भेजना बंद नहीं किया तो तबाही मच सकती है. उन्होंने ट्रेलिग्राम पर पोस्ट किया कि पारंपरिक युद्ध में परमाणु शक्ति संपन्न देश की हार से परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है. पश्चिम देशों के राजनेताओं के पास अगर थोड़ा सा भी दिमाग है तो उन्हें इस बात से अवगत रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- अब एक और शख्स ने की एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब, जानें कैसे हुआ फिर से ऐसा
जेलेंस्की ने जताई नराजागी
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सेना के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा में मदद करने के लिए कुछ पश्चिमी देशों से पर्याप्त टैंक नहीं मिलने पर अपनी निराशा जाहिर की है. जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक सभा के इतर एक वार्ता में टैंक भेजने में हिचकिचाहट के लिए जर्मनी, पोलैंड और अमेरिका जैसे यूक्रेन के महत्वपूर्ण समर्थक देशों की परोक्ष रूप से आलोचना की.
जेलेंस्की ने विशिष्ट हथियारों की कमी पर अफसोस जताया और कहा कि केवल मनोबल और प्रोत्साहन के साथ युद्ध नहीं लड़ सकते. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने भागीदारों से सहायता के लिए उन्हें फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन साथ ही, हमें किसी के कहने पर संकोच नहीं करना चाहिए या हमें तुलना नहीं करनी चाहिए कि कोई और भी अपने टैंक साझा करेगा तो मैं टैंक दूंगा.’ जेलेंस्की ने यह भी कहा कि ईरान निर्मित ड्रोन के इस्तेमाल समेत लक्षित रूसी हमलों के मद्देनजर हवाई रक्षा ‘‘हमारी कमजोरी’’ रही है और यूक्रेनी क्षेत्र में रूसी सेना पर पलटवार के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की जरूरत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.