cryptocurrency क्या है? भारत से ज्यादा पाकिस्तान में इस करेंसी की है धूम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2021, 06:31 PM IST

क्रिप्टोकरेंसी की प्रतीकात्मक तस्वीर. फोटो Pixabay

पिछले साल से ही बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसका मार्केट कैप करीब 752,811,299,581 डॉलर है.

डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है जिसे क्रिप्टोग्राफी की मदद से सुरक्षित किया जाता है. क्रिप्टो करेंसी को एक डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. यह वॉलेट एक तरह से ऑनलाइन बैंक खाते के समान होता है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रखा जाता है. अधिकतर वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी के डिपॉजिट और स्टोरेज पर कोई फीस नहीं ली जाती है लेकिन इसे निकालने या कहीं भेजने पर फीस चुकानी होती है. यह मूल रूप से नेटवर्क फीस है. 

पहले नंबर पर है बिटकॉइन 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है बिटकॉइन (Bitcoin). पिछले साल से ही बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसका मार्केट कैप करीब 752,811,299,581 डॉलर है. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत करीब 40,452.10 अमेरिकी डॉलर है. क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसमें अब बहुत से लोग निवेश करने लगे हैं.

दूसरे और तीसरे नंबर पर इथीरियम और बाइनेंस कॉइन

वहीं दूसरे नंबर पर इथीरियम है. इथीरियम का मार्केट कैप करीब 324,532,943,622 डॉलर है. वहीं एक इथीरियम की कीमत करीब 2,781 डॉलर है. तीसरे नंबर पर बाइनेंस कॉइन है. इसका मार्केट कैप करीब 51,484,830,730 डॉलर है और एक बाइनेंस कॉइन की कीमत 334 डॉलर है.

चौथे और पांचवें नंबर पर है डॉगकॉइन और टीथर

चौथे नंबर पर डॉगकॉइन है. इसका मार्केट कैप 26,091,843,006 डॉलर का है. वहीं एक डॉगकॉइन की कीमत करीब 0.20 डॉलर है. पांचवे नंबर पर टीथर है. इसका मार्केट कैप करीब 62,253,283,078 डॉलर है. वहीं एक टीथर की कीमत करीब एक डॉलर है.


ये हैं सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी जिनका प्राइस 1 डॉलर से कम है

1. डोज कॉइन

2. शीबा इनु

3. ट्रोन

4. विंक

5. रिप्पल 

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा है क्रिप्टोकरेंसी

चाइना एनालिसिस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में भारत में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में 641 फीसदी की बढ़त हुई है जबकि इस दौरान पाकिस्तान के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 711 फीसदी की बढ़त हुई है. चीन ने क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगा रखा है. चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि सभी डिजिटल करेंसी गतिविध‍ियां अवैध हैं और वह इन पर कार्रवाई करेगा. DeFi एक ऐसा सिस्टम होता है जिसके तहत बिटकॉइन जैसे डिजिटल फाइनेंश‍ियल प्रोडक्ट सार्वजनिक विकेंद्रित ब्लॉकचेन नेटवर्क पर उपलब्ध होते हैं.  

भारत में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं पर बैन भी नहीं 

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन जैसी किसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है, लेकिन इस बारे में अभी सरकार की तरफ से किसी पॉलिसी के अभाव स पर बैन भी नहीं है. सरकार की मंशा यह है कि इसे कम से कम टैक्स के दायरे में तो लाया जाए. 
 

क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल मुद्रा आभासी मुद्रा क्रिप्टोग्राफी बिटकॉइन