जब Bilawal Bhutto ने शिवजी को चढ़ाया था जल 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 27, 2022, 08:04 PM IST

बिलावल भुट्टो ने कराची के मंदिर में पूजा अर्चना की थी.  
 

बिलावल भुट्टो जरदारी Karachi के एक मंदिर में पूजा करते हुए दिखे थे.

डीएनए हिंदी: बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं. वह पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं. 34 साल के बिलावल पाकिस्तान के सबसे युवा विदेश मंत्री हैं और खास बात यह है कि वह पाकिस्तान की हिंदू कम्यूनिटी को हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं. 

जब बिलावल ने शिवजी को चढ़ाया था जल 
पाकिस्तान अपने चरम कट्टरवाद को लेकर ज्यादातर सुर्खियों में रहा है लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी कराची के एक मंदिर में पूजा करते हुए दिखे थे. यह बात अक्टूबर 2016 की है. पीपीपी के उपाध्यक्ष शेरी रहमान, सिंध प्रांत के मंत्री और पार्टी के अन्य नेता बिलावल के साथ थे. दिवाली की पूर्व संध्या पर इन नेताओं ने कराची के क्लिफ्टन रोड पर शिव मंदिर में पूजा की थी. बिलावल धार्मिक संस्कार और अनुष्ठान करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने शिवजी को जल चढ़ाकर अभिषेक किया. देखते ही देखते उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई थी. 

बिलावल उम्मीद की किरण!
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की खबरों के बीच बिलावल उम्मीद की किरण बने थे. इस मौके पर उन्होंने हिंदू समुदाय से बातचीत की और कहा था कि वह धार्मिक सद्भाव का सम्मान करते हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए पूर्ण स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है. 

जब भारत आए थे बिलावल 
बिलावल करीब 10 साल पहले भारत आए थे. यह उनकी पहली भारत यात्रा थी. 8 अप्रैल 2012 को बिलावल तत्कालीन राष्ट्रपति और पिता आसिफ अली जरदारी के साथ भारत आए थे. भारत दौरे पर उत्साहित बिलावल ने ट्वीट कर कहा था- मेरी मां ने एक बार कहा था कि हर पाकिस्तानी में कहीं न कहीं भारत बसता है और हर भारतीय के दिल में छोटा सा पाकिस्तान बसता है. उस समय बिलावल भुट्टो की उम्र 23 साल थी. उन्होंने पिता के साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की थी. एक दिन की यात्रा पर बिलावल भुट्टो ने राहुल गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ लंच किया था. 

बिलावल का रुख नर्म
भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों पर बिलावल का रुख नर्म रहा है. बिलावल ने लिखा था, यह शर्म की बात है कि दोनों देशों में बड़ी संख्या में लोग गरीबी में रहते हैं और हम इतना पैसा परमाणु हथियारों पर खर्च करते हैं ताकि एक दूसरे को तबाह कर सकें. इस पैसे को स्वास्थ्य सेवा में लगाना चाहिए ताकि हम एक दूसरे के घाव भर सकें, व्यापार में लगाना चाहिए.