Nawaz Sharif कब लौटेंगे पाकिस्तान? PML (N) नेता ने बताया

यशवीर सिंह | Updated:Apr 20, 2022, 10:32 PM IST

Nawaz Sharif

Pakistan News: PML-N के नेता मियां जावेद लतीफ ने एक बयान में कहा, "नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान में नजर आएंगे."

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन पार्टी के सुप्रीमो नवाज शरीफ के ईद-उल-फितर के बाद लंदन से स्वदेश लौटने की उम्मीद है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि नवाज शरीफ अपने खिलाफ लंबित मामलों का कानून और संविधान के अनुसार सामना करेंगे.

तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह नवंबर 2019 से लंदन में हैं, जब लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज की खातिर चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी.

PML-N के नेता मियां जावेद लतीफ ने एक बयान में कहा, "नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान में नजर आएंगे."

लतीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली. जियो न्यूज की खबर के अनुसार, लतीफ ने दावा किया कि 72 वर्षीय नवाज कानून और संविधान के अनुसार मामलों का सामना करेंगे. उन्होंने जोर दिया कि उनकी पार्टी पीएमएल-एन अदालत में भरोसा करती है और उसका फैसला स्वीकार करेगी.

पढ़ें- दुश्मन के राज़ उगलवाने के लिए HoneyTrap का पैंतरा, जानें इसके बारे में सब कुछ 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पाकिस्तान नवाज शरीफ