कौन है Shah Mahmood Qureshi? शहबाज शरीफ को हराकर बन पाएंगे पाकिस्तान के नए पीएम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 11, 2022, 03:58 PM IST

इमरान खान को अविश्वास मत के माध्यम से बाहर किए जाने के बाद शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान के पीएम उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं. 

डीएनए हिंदीः पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में बड़े फेर-बदल नजर आ रहे हैं. इमरान खान (Imran Khan) को नेशनल असेंबली द्वारा बाहर कर दिया गया है. इसके बाद से ही पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. पाकिस्तान के नए पीएम उम्मीदवार की लिस्ट में शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) का नाम भी शामिल है. 
नेशनल असेंबली ने दोनों उम्मीदवारों के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, 'मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी के नामांकन को प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए स्वीकार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में लगे 'चौकीदार चोर है' के नारे, सड़क पर उतरे Imran Khan के समर्थक

कौन है  शाह महमूद कुरैशी?
शाह महमूद कुरैशी इमरान खान सरकार के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वो 2008 से 2011 और 2018 से 2022 तक के दो कार्यकालों में इस पद पर रहे. मुल्तान के कमीर परिवार से आने वाले कुरैशी पाकिस्तानी राजनीति में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं. 

शाह महमूद कुरैशी ने लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में भी शिक्षा प्राप्त की हुई है. इसके बाद शाह महमूद कुरैशी ने कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज से इतिहास विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी. 

शाह महमूद कुरैशी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत में उन्हें मुल्तान से पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में चुना गया था. वो पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के मार्गदर्शन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) में शामिल हुए थे. 1993 में उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) में जाने का फैसला लिया था. 

ये भी पढ़ेंः Shahbaz Sharif की सलामती के लिए भारत के इस गांव में हो रही प्रार्थना, ये है खास कनेक्शन

शाह महमूद कुरैशी ने बेनजीर भुट्टो के मंत्रिमंडल में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था. 2008 में पाकिस्तान के पीएम पद के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा था लेकिन बाद में उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था. 2011 में वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल हो गए थे. 

फिलहाल शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान के पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं. शहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी के बीच कड़े मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. आखिर में पीएम कौन बनता है, ये तो समय ही बताएगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पाकिस्तान पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ शाह महमूद कुरैशी इमरान खान