जानिए Russia Ukraine War से भारत क्यों है चिंतित?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2022, 06:47 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

यूक्रेन में 76000 विदेशी छात्र पढ़ते हैं. इनमें से एक चौथाई भारतीय हैं और ये यूक्रेन का सबसे बड़ा छात्र समूह हैं. पढ़िए अभिषेक सांख्यायन की रिपोर्ट...

डीएनए हिंदी: यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले की वजह से देश में कई हिस्सों में भारतीयों परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं. दरअसल हमले की वजह से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र और भारतीय मूल के लोग फंस गए हैं. यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय छात्र पढ़ते हैं. इसके अलावा वहां पर करीब 8,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें से अधिकतर NRI  हैं. 

यूक्रेन में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में 1/4 भारतीय  
यूक्रेन में 76000 विदेशी छात्र पढ़ते हैं. इनमें से एक चौथाई भारतीय हैं और ये यूक्रेन का सबसे बड़ा छात्र समूह हैं. वहीं यूक्रेन में करीब 7963 भारतवंशी रहते हैं. जिनमे से 7541 NRI हैं. करीब 422 भारतीय मूल के लोग हैं.

पढ़ें- तबाही के बीच सुरक्षित पनाह की तलाश में हैं यूक्रेन में Indians

कीव में भारतीय दूतावास ने आज सुबह एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने की वजह से विशेष उड़ानें बंद हो गई हैं. भारतीय नागरिकों के निकालने के लिए दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं. दूतावास ने भारतीयों को बताया कि वो लोगों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में ले जाने के बारे में सूचित करेगा. सभी अपने पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.

पढ़ें-  यूक्रेन से भारतीय छात्रा ने बताया,"अकेले और बेसहारा हैं हम!" दूतावास और भारत सरकार ने शुरू की 24×7 हेल्पलाइन

इसके साथ साथ दूतावास ने सभा भारतीयों को दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल औऱ वेबसाइट पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है. इसके साथ उन्होने एक दूतावास हेल्पलाइन भी शुरू की है, जिसके नम्बर है-  +38 0997300483, 0997300428, 0933980327, 0635917881, 0935046170 
 
एक नजर भारत यूक्रेन व्यापार पर
भारत और यूक्रेन के बीच व्यापार की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में अप्रैल-दिसंबर 2021-22 के 9 महीनों के दौरान भारत-यूक्रेन व्यापार 2.35 बिलियन डॉलर को छू चुका है. वहीं उम्मीद थी कि यह आंकड़ा इस साल 2.73 बिलियन डॉलर के व्यापार के आंकड़े को पार कर जाएगा लेकिन अब ऐसा अभी संभव नहीं हुआ है.

पढ़ें- रूस के हमले में 40 की मौत, यूक्रेन में अफरातफरी का माहौल
  
भारत का यूक्रेन का साथ व्यापार घाटा बना हुआ है. साल 2020 में भारत का यूक्रेन के साथ व्यापार घाटा (Trade deficit) करीब 1.25 बिलियन यूएस डालर का था. वहीं साल 2021-22 में अप्रैल-दिसंबर  के दौरान यूक्रेन को भारत का निर्यात (Export) 372 मिलियन डॉलर का था. इसी अवधि के दौरान आयात 1.98 अरब डॉलर रहा.

पढ़ें- देखिए यूक्रेन पर रूस के हमले की तस्वीरें

2020-21 में, यूक्रेन के साथ भारत के कुल व्यापार का मूल्य 2.59 बिलियन डॉलर था, जिसमें अकेले आयात (Import) 2.14 बिलियन डॉलर था. यूएन कामट्रेड डाटा के अनुसार, भारत साल 2020 में फार्मा क्षेत्र में यूक्रेन के लिए 15वां सबसे बड़ा निर्यातक और दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. वहीं इसी क्षेत्र में भारत के लिए यूक्रेन 23 वां सबसे बड़ा निर्यातक और 30वां सबसे बड़ा आयातक देश हैं.

साल 2020 में भारत ने यूक्रेन को फार्मा (32.7%) और विद्युत मशीनरी (7.8%) का निर्यात किया था. वहीं भारत द्वारा यूक्रेन से आयातित होने वाली वस्तुओं में वनस्पति और तेल (73.3%), उर्वरक (10.6%), परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, मशीनरी (5.2%) थे.

(आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.)

रूस यूक्रेन विवाद यूक्रेन विवाद