डीएनए हिंदी: ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में बम (Bomb) फंस गया. उसे घायल अवस्था में शख्स को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टर्स के होश उड़ गए.
पुराने हथियार इकट्ठा करने का है शौक
'द सन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, घायल व्यक्ति पूर्व ब्रिटिश आर्मी (British Army) का सदस्य है जिसे पुराने हथियार इकट्ठा करने का शौक है. इसी शौक के चलते वर्ल्ड वॉर-2 (World War-2) का एक गोला भी उसके शस्त्रागार में शामिल था. अचानक एक दिन सफाई करते-करते शख्स का पैर फिसल गया और वह उस गोले पर जा गिरा. इससे गोले का एक नुकीला पार्ट शख्स के प्राइवेट पार्ट में घुस गया.
डॉक्टर्स ने सूझ-बूझ से संभाला मामला
इधर, घटना के बाद घायल हालात में शख्स अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद डॉक्टर्स के होश उड़ गए. हालांकि मामले को गंभीरता से संभालते हुए आनन-फानन में ग्लॉसेस्टरशायर रॉयल अस्पताल (Gloucestershire Royal Hospital) के डॉक्टर्स ने बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को अस्पताल बुलाया लेकिन उससे पहले ही बम को बाहर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बम निष्क्रिय था और इससे ब्लास्ट होने का खतरा नहीं था. फिलहाल शख्स खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. वहीं केस के कारण अस्पताल में मौजूद किसी को भी जान-माल का खतरा नहीं हुआ है.