Russia Ukraine War Update: यूक्रेन के पूर्व मिलिट्री कमांडर इन चीफ Valery Zaluzhny ने शुक्रवार को अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. फिलहाल ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत के तौर पर तैनात जालुझनी ने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) शुरू हो गया है. उन्होंने यूक्रेनस्का प्रावदा के UP100 अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कहा,'मुझे पक्का यकीन है कि 2024 में हम तीसरे विश्व यु्द्ध की शुरुआत देख रहे हैं.' उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस के सहयोगी देशों के भी सीधे तौर पर शामिल होने का संकेत देते हुए यह बात कही है. पूर्व यूक्रेनी जनरल का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ आ गया है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर घातक मिसाइलों से हमले शुरू कर दिए हैं.
'नॉर्थ कोरिया के सैनिक पहुंच चुके हैं यूक्रेनी सीमा पर'
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेना के पूर्व कमांडर इन चीफ Valery Zaluzhny ने युद्ध में रूस के मित्र देशों के शामिल होने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा,'नॉर्थ कोरिया के सैनिक यूक्रेन की सीमा पर पहुंच चुके हैं. ईमानदारी से कहूं, यूक्रेन में पहले ही ईरानी 'शहीद' बिना किसी शर्म के आम लोगों को खुलेआम मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरियाई सैनिक और चीनी हथियार इस युद्ध में अब खुलेआम इस्तेमाल हो रहे हैं.
'यूक्रेन के दोस्त भी उठाएं कठोर कदम'
जालुझनी ने ने यूक्रेन के दोस्त देशों अमेरिका, ब्रिटेन आदि से कठोर कदम उठाने की अपील की ताकि यह युद्ध दोनों देशों (रूस-यूक्रेन) की सीमा से बाहर फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा,'इसे अब भी यूक्रेन की सीमा पर ही रोकना संभव है, लेकिन किसी खास कारण से हमारे दोस्त यह समझने को तैयार नहीं है. यह स्पष्ट है कि यूक्रेन के पास पहले से ही बहुत सारे दुश्मन हैं.'
रूस ने यूक्रेन पर इस्तेमाल की है परमाणु अटैक वाली मिसाइल
पूर्व यूक्रेनी जनरल का बयान ऐसे समय आया है, जब रूस-यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई नए पायदान पर पहुंच गई है. यूक्रेन की तरफ से अमेरिकी मिसाइलों से रूसी धरती पर हमला किया गया है, जिसके बाद रूस ने सैन्य इतिहास में पहली बार परमाणु हथियार ले जाने वाली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है. रूस ने यूक्रेन के डेनिप्रो शहर पर इस मिसाइल से हमला किया है. हालांकि हमले के समय उसमें परमाणु हथियार नहीं बल्कि साधारण विस्फोटक लगाया गया था, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस मिसाइल का इस्तेमाल करके यह संकेत दे दिया है कि अपने ऊपर दबाव बनने पर वह परमाणु हथियार इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकेगा.
मॉस्को के 10,000 नॉर्थ कोरियाई सैनिक उतारने की हैं रिपोर्ट
जालुझनी ने अपने बयान में नॉर्थ कोरियाई सैनिकों के यूक्रेनी सीमा पर तैनात होने की चेतावनी दी है. इससे पहले भी ये रिपोर्ट आ चुकी हैं कि मॉस्को ने कुर्स्क रीजन में 10,000 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है. साथ ही यूक्रेन के खिलाफ ईरानी ड्रोन्स और अन्य एडवांस्ड हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. जालुझनी ने कहा,'यूक्रेन टेक्नोलॉजी के बूते पर बच जाएगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस युद्ध को अकेले जीत सकता है या नहीं.' उन्होंने डेनिप्रो में रूस के हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइलों (ICBM) के इस्तेमाल का भी हवाला दिया, जिस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की भी चिंता जता चुके हैं.
क्यों है जालुझनी के बयान की अहमियत
वेलेरी जालुझनी को इस साल की शुरुआत में यूक्रेनी सेना से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब भी यूक्रेनी सेना में और वहां की राजनीति में एक अहम आवाज माना जाता है. जालुझनी के नेतृत्व में ही यूक्रेनी सेना ने फरवरी, 2022 में रूसी सेना के घुसपैठ करने पर उसे शुरुआत में रोककर पूरी दुनिया को चौंकाया था. हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ लगातार तनावपूर्ण संबंधों के चलते उन्हें बाद में हटाकर जनरल ओल्कसेंद्र सिरस्की को तैनात कर दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.