डीएनए हिंदी: World's First Tesla Baby: अमेरिका में एक महिला ने चलती कार में बच्चे को जन्म दिया है. यह डिलिवरी टेस्ला कार में हुई. इसलिए इस बच्ची को टेस्ला बेबी के नाम से पुकारा जा रहा है. जिस वक्त बच्ची का जन्म हुआ कार ऑटो पायलट मोड में चल रही थी.
क्या है पूरा मामला?
द फिलाडेल्फिया इंक्वायरर (The Philadelphia Enquirer) की रिपोर्ट की मानें तो महिला अपने पति के साथ तीन साल के बच्चे तो स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस दौरान महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. पत्नी को तकलीफ में देख उस शख्स ने गाड़ी को ऑटो पायलट मोड में डाला और पिछली सीट पर बैठे बच्चे को संभाला. रिपोर्ट के मुताबिक उसने अगली सीट पर बैठी पत्नी की भी देख रेख की. बच्ची कार में पैदा हो चुकी थी. इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और वहां जाकर बच्चे की गर्भनाल काटी गई. अस्पताल में जब नर्सिंग स्टाफ ने बच्ची को देखा तो उसे टेस्ला बेबी पुकारा. ये घटना इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है.
.
टेस्ला के लिए आई पॉजिटिव स्टोरी
पिछले कुछ समय से टेस्ला को लेकर काफी निगेटिव स्टोरीज आती रही हैं. इसी साल टेस्ला कार की टक्कर होने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई थी, जिस पर आई प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला था कि कार ऑटोपायलट मोड पर थी. 2 साल पहले भी टेस्ला सेडान से एक्सिडेंट के बाद एक टीनएज लड़के की मौत के बाद घरवालों ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी पर केस कर दिया था. वहीं एक शख्स ने हाल ही में अपनी टेस्ला गाड़ी को बारूद लगाकर इसलिए उड़ा दिया क्योंकि उसके रिपेयरिंग का खर्च 17 लाख रुपये आ रहा था. ऐसे में खबर एक पॉजिटिव एंगल लेकर आई है.
ये भी पढें: VIDEO: रिपेयर का खर्चा सुन इस शख्स ने 30 kg dynamite से उड़ा डाली Tesla Car