सोने और एल्युमिनियम से लिखी जा रही है दुनिया की सबसे बड़ी Quran, 2026 में होगी तैयार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 30, 2022, 10:56 AM IST

पाकिस्तानी कलाकार शाहिद रसम दुनिया की सबसे बड़ी कुरान की कॉपी बना रहे हैं. यह कुरान साल 2026 में बनकर तैयार होगी.

डीएनए हिंदी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई एक्सपो 2020 में मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी कुरान के एक हिस्से का अनावरण किया गया. इसमें दुर्लभ कलाकृतियों को देखने के लिए लोगों में  भारी उत्साह नजर आया. पाकिस्तान (Pakistan) के वाणिज्य मंत्री अब्दुल रज्जाक दाऊद ने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तानी राजदूत अफजल महमूद समेत वरिष्ठ एक्सपो अधिकारियों और राजनयिकों के साथ इस कलाकृति का उद्घाटन किया. इसे पाक कलाकार शाहिद रसम द्वारा तैयार किया जा रहा है. 

इस कलाकृति से अलंकृत दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को दुबई एक्सपो 2020 के पाकिस्तान पवेलियन में कुरान के हिस्से 'सूरह अल-रहमान' को प्रदर्शित किया गया है. रसम और उनके 200 से अधिक सहयोगी 2017 से कुरान की दुनिया की सबसे बड़ी प्रति तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं. अनुमान के मुताबिक इस कुरान का काम 2026 में पूरा हो जाएगा.

इस प्रोजेक्ट को लेकर रसम ने बयाया कहा कि ये कलाकृति विभिन्न पहलुओं से अद्वितीय और एकदम नई है. उन्होंने बताया, “मैंने पवित्र कुरान को रंग या स्याही से नहीं लिखा है बल्कि इस्लामिक इतिहास में पहली बार कैनवास पर एल्युमिनियम और गोल्ड चढ़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.” कुरान के अध्याय को 6 पन्नों पर लिखा गया है. उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने में चार महीनों का लंबा वक्त लगा है. रसम ने कहा, “सूरह अल-रहमान' को एक विशेष कैनवास पर उकेरने के लिए 15 किलोग्राम (33 पाउंड) एल्यूमीनियम और 1 किलोग्राम (2.2 पाउंड) से अधिक सोने का इस्तेमाल किया गया है.”

और पढ़ें- Balochistan में फिर आतंकी हमला, जानें कैसे बना यह इलाका पाकिस्तान की दुखती रग

जानकारी के मुताबिक यह कैनवास 8.5 फीट (2.6 मीटर) लंबा और 6.5 फीट (2 मीटर) चौड़ा है. इसके साथ ही मुस्लिमों के पवित्र पुस्तक कुरान की एक और प्रति का रिकॉर्ड टूट गया है, जो 6.5 फीट लंबा और 4.5 फीट (1.4 मीटर) चौड़ा है. 2017 में इसे अफगानिस्तान में बनाया गया था. फिलहाल ये रूस के शहर कजान में कुल शरीफ मस्जिद में रखा गया है.

और पढ़ें- Pakistan की अकड़ हुई ढीली, अफगानिस्तान गेहूं भेजने के लिए भारत को रास्ता देने पर हुआ राजी

पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाले कलाकार रसम ने कहा, “हमारा काम तुर्की, अरबी और ईरानी कला से प्रेरित है. ये कुरान 550 पन्नों की होगी जिसमें 77,430 शब्द होंगे. इन शब्दों को लिखने में 200 किलोग्राम (440 पाउंड) से अधिक सोना, 2,000 किलोग्राम एल्यूमीनियम और 600 कैनवास रोल का उपयोग किया जाएगा.”

कुरान की कलाकृतियों की जानकारी देते हुए रसम ने बताया कि डिजाइन को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए माणिक, नीलम और पन्ना जैसे कीमती पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके डिजाइन को बनाने के लिए इटली की ग्लेजिंग तकनीक और ऐक्रेलिक रंगों का उपयोग किया गया है क्योंकि ये सैकड़ो वर्षों तक बिना खराब हुए चल सकते हैं और यह ऐतिहासिक धरोहर बन जाएगी.

पाकिस्तान सबसे बड़ी कुरान दुबई ​कराची