जेलेंस्की पुतिन से बातचीत को तैयार, बोले- विफल हुई वार्ता तो होगा Third World War

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Mar 20, 2022, 08:51 PM IST

Zelensky ready for negotiations with Putin

19 मार्च तक यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिक मारे गए हैं.  

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (russia ukraine war) थमता नजर नहीं आ रहा है. शांति के तमाम प्रयासों के बावजूद रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले जारी हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने रविवार को कहा कि 19 मार्च तक यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिक मारे गए हैं और 1,459 घायल हुए हैं. 

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का बड़ा बयान सामने आया है. जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन चेतावनी दी कि अगर वे विफल होते हैं तो इसका अर्थ तीसरा विश्व युद्ध होगा. 

Ukraine: रिफ्यूजी कैंप में जंग के बीच जिंदगी की लौ, तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें

दो साल से तैयार 
जेलेंस्की ने सीएनएन के फरीद जकारिया से कहा, मैं उनके साथ बातचीत के लिए तैयार हूं. मैं पिछले दो वर्षों से तैयार था और मुझे लगता है कि बातचीत के बिना हम इस युद्ध को समाप्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमें वार्ता की संभावना के लिए किसी भी प्रारूप, किसी भी मौके का उपयोग करना होगा. पुतिन से बात करने की संभावना है लेकिन अगर ये प्रयास विफल हो जाते हैं तो इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध (third world war) होगा. 

Mariupol में मिसाइलें दाग रहा रूस, शेल्टर होम पर बरसाए बम, 400 लोग दबे

तीन हफ्ते बीते 
जेलेंस्की ने हाल के दिनों में और अधिक बातचीत का आग्रह किया है. रूस के यूक्रेन पर हमले को तीन सप्ताह बीत चुके हैं. शनिवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने बिना देरी किए बातचीत की अपील की. इसके साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा न हुआ तो रूस का नुकसान बहुत बड़ा होगा. 

क्या है रूस की Kinzhal हायपरसोनिक मिसाइल? यूक्रेन पर जिससे किया हमला 

उन्होंने कहा, हमने हमेशा बातचीत पर जोर दिया है. हमेशा बातचीत की पेशकश की है. शांति के लिए समाधान की पेशकश की है और मैं चाहता हूं कि हर कोई अब मेरी बात सुने, खासकर मॉस्को में यह मिलने का समय है. यह यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय को बहाल करने का समय है. 

Russia-Ukraine War: बयानों में भी संग्राम, जेलेंस्की ने रूस को चेताया उधर पुतिन ने दिया अखंड रूस का नारा

यह दी जाए गारंटी 
जेलेंस्की ने पहले कहा था कि वार्ता में उनकी प्राथमिकताएं युद्ध की समाप्ति, सुरक्षा गारंटी, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की बहाली होगी.