This browser does not support the video element.
Updated: May 31, 2023, 10:07 AM IST
Video: China Space Mission-चीन ने लॉन्च किया अपना स्पेश मिशन Shenzhou-16, चांद पर जा सकेंगे आम लोग?
चीन ने आज यानी 30 मई को अपना ऐतिहासिक स्पेस मिशन लॉन्च कर दिया. Shenzhou-16 या Divine Vessel नाम के इस मिशन के तहत आज सुबह चीन के रॉकेट ने स्पेस के लिए उड़ान भर ली. ये मिशन ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि इस मिशन में चीन की स्पेस एजेंसी ने तीन लोगों को अंतरिक्ष में भेजा है जिसमें एक सामान्य नागरिक भी शामिल है. ये तीनों कुछ समय तक तियांगोंग स्पेस स्टेशन में ही रुकेंगे।