This browser does not support the video element.
Updated: Oct 24, 2023, 07:28 PM IST
India Middle East Economic Corridor से भारत की कैसे बदलेगी सूरत China के BRI की अब छुट्टी
जी20 समिट (G20 Summit) के दौरान भारत-यूरोप-मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (India Middle East Economic Corridor) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने 8 देशों के साथ समझौता किया था, तो अब गुड न्यूज ये है कि उसपर अब काम शुरू हो चुका है. बता दें 8 देश इस इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा हैं. इस डील को 10 साल में पूरा करने का टारगेट है. इसे चीन के दो प्रोजेक्ट्स बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative) और चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (China Pakistan Economic Corridor) का जवाब माना जा रहा है. लेकिन इस कॉरिडोर के बनने से हमें और आपको क्या फायदा होगा? और भारत के लिए ये कॉरिडोर क्यों जरूरी है?