India vs Maldives Row: क्या Indian Armed Forces को छोड़ना पड़ेगा मालदीव? | Indian Army | PM Modi

| Updated: Jan 17, 2024, 04:28 PM IST

This browser does not support the video element.

India vs Maldives Row: भारत (India) और मालदीव (Maldives) के बीच विवाद के चलते भारतीय सुरक्षा बलों (Indian Armed Forces) को मालदीव (Maldives) छोड़ने के लिए सरकारी मार्गदर्शन का इंतजार है. इसका कारण है, हाल में मालदीवी नेताओं (Maldives Politicians) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर की गईं अपमानजनक टिप्पणियां (Derogatory Comments). जबकि मालदीव सरकार (Maldives Government) के अनुरोध पर भारत (India) ने वर्षों से मालदीव (Maldives) में एक छोटे से सैन्य प्रतिष्ठान को बनाए रखा है. फिलहाल 88 भारतीय सैन्य कर्मी मालदीव में स्थित हैं, जो समुद्री सुरक्षा और प्राकृतिक आपदा से जुड़ी परियोजनाओं में मदद कर रहे हैं. हालंकि 14 जनवरी को मालदीव सरकार ने भारत से अपने सैन्य प्रतिष्ठान को 15 मार्च से पहले वापस लेने का अनुरोध किया है.