trendingVideoshindi4045624

Video: महंगा हुआ पाकिस्तान का सबसे पॉपुलर नाश्ता

Video ThumbnailPlay icon

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के बीच लोग अपना पसंदीदा नाश्ता छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. यूं समझिए कि एक साल पहले जो पूरी पाकिस्तानी करंसी में 20 रुपये की मिलती थी, वो अब 40 रुपये की मिल रही है. यानी इस सस्ते सिंपल नाश्ते की कीमत डबल हो गई है. दरअसल पूरी की बढ़ती कीमत इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों की कीमत बढ़ने का नतीजा है. पिछले एक साल में वहां आटे का भाव 7% बढ़ गया है, बिजली के रेट में 52% बढ़ोतरी हुई है, कुकिंग ऑयल का रेट 74% बढ़ गया है. इनके अलावा रोज़मर्रा के इस्तेमाल वाला राशन, सब्ज़ी दूध भी महंगा हो गया है, जिससे स्नैक्स वगैरह के लिए आम आदमी कम ही पैसे खर्च कर रहा है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में जुलाई में महंगाई दर 24.9% हो गई, जो पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा रही.

LIVE COVERAGE