Solar Eclipse 2023: 14 October को लगेगा सालाना आंशिक सूर्य ग्रहण, जानें किन देशों में दिखेगा?

| Updated: Oct 10, 2023, 07:28 PM IST

This browser does not support the video element.

Solar Eclipse 2023: इस साल का सालाना Partial Solar Eclipse, 14 अक्टूबर को लगने वाला है. ये सूर्य ग्रहण अमेरिका और उसके करीब के देशों के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा. इस दिन चंद्रमा सूर्य के ठीक सामने होगा, जिससे सूरज का ज्यादातर हिस्सा छिप जाएगा. लेकिन चंद्रमा के गोल बॉर्डर पर इससे एक शानदार रिंग, या आग का छल्ला नजर आएगा. जिसे Ring of Fire बोलते हैं.