Video: Bangladesh की राजधानी Dhaka में दहलाने वाला जबरदस्त धमाका, 17 की दर्दनाक मौत, 100 से ज्यादा हुए घायल

| Updated: Mar 08, 2023, 04:14 PM IST

This browser does not support the video element.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बिल्डिंग में जबरदस्त धमाके होने से हड़कंप मच गया है. 7 मंजिला बिल्डिंग में शक्तिशाली भूकंप जैसे धमाके हुए. इस धमाके में दो महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. धमाके की वजहों पता नहीं चल सका है लेकिन इलाके में रहने वाले लोगों को शक है कि बिल्डिंग के अंदर अवैध रूप से रखे गए केमिकल की वजह से धमाका हो सकता है. पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में ये धमाका हुआ. इमारत के मलबे में कई लोग दब गए हैं. धमाके के बाद 200 दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभाला. स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक के मुताबिक ज्यादातर मौतें ब्रेन हैमरेज की वजह से हुईं हैं. पिछले हफ्ते दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चट्टोग्राम में एक प्राइवेट ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके में सात लोगों की मौत हो गई थी.