Video- World Schizophrenia Day के बारे में ये सब जानते हैं आप?

| Updated: May 24, 2022, 08:14 PM IST

This browser does not support the video element.

24 मई को वर्ल्ड स्किट्जोफ्रीनिया डे के तौर पर मनाया जाता है. ताकि लोगों को इस disorder के बारे में जागरुक किया जा सके, और स्किट्जोफ्रीनिया से जूझ रहे patients की चुनौतियों का अंदाजा लगाया जा सके. इस दिन फ्रांस के डॉ फिलिप पिनेल को याद करते हैं, जिन्होंने स्किट्जोफ्रीनिया के शिकार लोगों के लिए ट्रीटमेंट और देखभाल के तरीकों से दुनिया को वाकिफ करवाया.