video: India के wheat export ban पर चीन क्यों खड़ा है साथ

| Updated: May 20, 2022, 08:08 PM IST

This browser does not support the video element.

भारत ने गेहूं एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है.घरेलू बाजार में बढ़ती कीमत को देखते हुए भारत सरकार ने ये फैसला लिया है. इस फैसले पर G7 देशों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. हालांकि इस फैसले पर भारत का समर्थन चीन ने किया है. चीन की सरकारी मीडिया के हवाले से कहा गया कि गेहूं के बढ़ते दाम के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराकर दुनिया की भूख की समस्या का हल नहीं खोजा जा सकता है