VIDEO: Breastfeeding का सीधा connection है Mental Health से, जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य पर डालता है असर |DNAHindi|

| Updated: May 16, 2022, 09:16 PM IST

This browser does not support the video element.

VIDEO: अभी तक स्तनपान को बच्चे की सेहत से जोड़ कर देखा जाता था.पर हाल में ही प्रकाशित एक शोध में दावा किया गया है कि स्तनपान जितना जरूरी बच्चे के लिए है, उतना ही जरूरी मां के लिए भी है. शोध की मानें तो स्तनपान कराने वाली महिलाओं का मानसिक स्वास्थ्य न स्तनपान कराने वाली महिलाओं की तुलना में बेहतर होता है. साथ ही स्तनपान पोस्टपार्टम डिप्रेशन (पीपीडी) से भी उबरने में मदद करता है . यह शोध peer-reviewed Journal of Women's Health में प्रकाशित हुआ है