Video: देश के कई हिस्सों में पानी की किल्लत, लेकिन कैसे कम करें Water Footprint?

| Updated: Jun 17, 2022, 10:12 AM IST

This browser does not support the video element.

क्या आपको पता है, आपके हाथ में जो स्मार्टफोन है, उसको बनाने में 3190 गैलन पानी का इस्तेमाल हुआ है? जो भी प्रोडक्ट हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं, जो कपड़े पहनते हैं, जो खाना खाते हैं, हर चीज को बनाने में भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल होता है.. और ऐसे पानी के इस्तेमाल को बोलते हैं water footprint.