Video: क्या है नासा का Artemis-1 Mission जो फिलहाल हुआ पोस्टपोन लेकिन जल्द होगा लॉन्च

| Updated: Aug 30, 2022, 09:39 AM IST

This browser does not support the video element.

आर्टेमिस मिशन का लक्ष्य इंसान को ज्यादा देर तक चांद पर ठहराने का है. आर्टिमिस अभियान तीन चरणों में पूरा होगा. आर्टेमिस-1 में ओरियन क्रू कैप्सूल और 322 फुट के स्पेस लॉन्च सिस्टम का परीक्षण हो रहा है. खास बात ये है कि इस फ्लाइट पर मानव क्रू की जगह सेंसर से लैस मैनेक्विंस होंगी, जो सेंसर के जरिये वाइब्रेशन, एक्सलरेशन और रेडिएशन measure करेंगी.