Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Uttar Pradesh Election 2022 'घोर परिवारवादियों' और 'घनघोर राष्ट्रभक्तों' के बीच- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''योगी सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है, ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है.''

Uttar Pradesh Election 2022 'घोर परिवारवादियों' और 'घनघोर राष्ट्रभक्तों' के बीच- पीएम मोदी

Image Credit- BJP

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनाव में सियासी घमासान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का मौजूदा चुनाव 'घोर परिवारवादियों' और 'घनघोर राष्ट्रभक्तों' के बीच है. देवरिया में चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भोजपुरी में अभिवादन की शुरुआत कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मौजूदा चुनाव 'घोर परिवारवादियों' और 'घनघोर राष्ट्रभक्तों' के बीच है.

उन्होंने दावा, ''इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं. इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है.''

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार पानी की बाढ़ और अवैध कब्जे की बाढ़ दोनों को रोकने का काम कर रही है.'' उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार अब ऐसी व्यवस्था बना रही है कि अब कोई अपराधी किसी गरीब के घर की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाए.''

सबका साथ-सबका विकास का अपना नारा दोहराते हुए उन्होंने कहा, ''गरीबों के पास पक्का घर हो, घर में नल से जल हो, गैस का कनेक्शन हो, बिजली हो, शौचालय हो, घर तक पक्की सड़क हो गरीब के जीवन को आसान बनाने वाली ऐसी अनेक योजनाएं हमारी सरकार पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है.''

पीएम मोदी ने कहा, ''योगी सरकार (Yogi Sarkar) का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है, ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है.'' उल्लेखनीय है कि देवरिया और आसपास के जिले बाढ़ प्रभावित रहते हैं और यहां पहले इंसेफेलाइटिस और मस्तिष्क ज्‍वर का भी प्रकोप रहता था.

उन्‍होंने कोरोना काल में किए गए प्रयासों की चर्चा के साथ कहा, "पूरी दुनिया को, पूरी मानव जाति को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लिया लेकिन संकट के इस समय परिवारवादियों ने आपकी सहायता करने के बजाए, आपको डराना, चिंता में रखने का काम किया."

प्रधानमंत्री ने दावा किया, "ये डबल इंजन की सरकार है जो यूपी के 9 करोड़ से अधिक पिछड़ों को, 3 करोड़ दलित भाई-बहनों को और सामान्य वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है."

जनता से अपनापन दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है और जो पराया होता है वो इन घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है.'' पीएम मोदी ने गन्ना किसानों से हमदर्दी जताते हुए कहा, ''चीनी मिलों को इन परिवारवादियों के शासन में बंद करा दिया गया. देवरिया का हमारा गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकता है कैसे वो अपनी उपज, बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर था.''

पढ़ें- Russia-Ukraine War Live: बेलारूस में बातचीत को तैयार नहीं है यूक्रेन, रूस ने दिया था प्रस्ताव

पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी ने की पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की मांग, EC के सामने रखे रोचक तथ्य

(हमसे जुड़ने क लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement