Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Election 2022 Results: वो सीटें जहां BJP-सपा के बीच रही कांटे की टक्कर, 1,000 वोटों से भी कम की हुई जीत

कई सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. कुछ सीटें ऐसी भी थी जहां 5 हजार से भी कम वोटों के अंतर से जीत-हार तय हुई.

UP Election 2022 Results: वो सीटें जहां BJP-सपा के बीच रही कांटे की टक्कर, 1,000 वोटों से भी कम की हुई जीत

SP vs BJP

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Results 2022) में एक बार फिर बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली है. बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 255 सीटें जीती हैं. बीजेपी गठबंधन की बात करें तो उसने 273 का आंकड़ा छू लिया है. इसमें उसके सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी की सीटें भी शामिल हैं. चुनाव में कई सीटें ऐसी भी रही जहां हार-जीत का अंतर 1000 वोटों से कम भी रहा. 

वोटों की गिनती के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ती रही. इन सीटों पर अंतिम दौर की मतगणना तक यह कह पाना मुश्किल रहा कि किस पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी. आंकड़ों के मुताबिक, कई सीटें ऐसी रहीं जिन पर जीत और हार का मार्जिन 5 हजार वोटों से भी कम रहा. कुछ पर तो यह अंतर 1,000 से 2,000 के बीच सिमट गया. कहीं बीजेपी तो कहीं विपक्ष के उम्मीदवार आगे रहे. 

किन सीटों पर 1000 से कम रहा अंतर

विधानसभा सीट विजेता प्रत्याशी रनरअप मार्जिन
बड़ौत कृष्णपाल मलिक (बीजेपी) जयवीर (रालोद) 315
जसराना   सचिन यादव (सपा) मानवेंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी) 836
कटरा वीर विक्रम सिंह (बीजेपी) राजेश यादव (सपा) 357
कुर्सी सकेंद्र प्रताप (बीजेपी) राकेश वर्मा (सपा)   217
मुरादाबाद नगर रीतेश गुप्ता (बीजेपी) यूसुफ अंसारी (सपा) 782
नाकुर मुकेश चौधरी (बीजेपी) धर्म सिंह सैनी (सपा) 315
नहटौर ओम प्रकाश (बीजेपी) मुंशीराम (सपा) 258
राम नगर फरीद महफूज़ (सपा) शरद अवस्थी (बीजेपी) 261
शाहगंज रमेश (निषाद पार्टी) शैलेंद्र यादव 719
बिलासपुर बलदेव औलख (बीजेपी) अमरजीत सिंह (सपा) 307
चांदपुर स्वामी ओमवेश (सपा) कमलेश सैनी (बीजेपी) 234
धामपुर अशोक राणा (बीजेपी) नईम उल हसन (सपा) 203
दिबियापुर प्रदीप यादव (सपा) लखन सिंह राजपूत (बीजेपी) 473
डुमरियागंज सैय्यदा खातून (सपा) राघवेंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी) 771
इसौली मो. ताहिर खान (सपा) ओम प्रकाश पांडे (बीजेपी) 269
Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement