Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Paytm के शेयर में बड़ी गिरावट, IPO के निवेशक झेल रहे 70 फीसदी तक का नुकसान

RBI की कार्रवाई का असर Paytm के शेयर्स में देखने को मिला है और ये अब तक सबसे निचले पायदान पर हैं.

Paytm के शेयर में बड़ी गिरावट, IPO के निवेशक झेल रहे 70 फीसदी तक का नुकसान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैंक (Paytm Payment Banks) पर नए अकाउंट खोलने पर रोक लगाई गई है. RBI ने इसका कारण सुपरवाइजरी कंसर्न बताया है लेकिन इस कार्रवाई का असर आज बाजार खुलते ही शेयर मार्केट के स्टॉक्स पर देखने को मिला है. इसका नतीजा यह है कि प्रमुख फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है और एक शेयर की कीमत करीब 672.10 रुपये तक पहुंच गई है.

70 फीसदी तक का बड़ा नुकसान

ऐसे में अब यह शेयर 1,961.05 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 70 फीसदी नीचे तक कारोबार कर रहा है. बीएसई पर यह 774.80 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 12 फीसदी की गिरावट के साथ 684 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 45,000 करोड़ रुपये से नीचे फिसल गया. स्टॉक में गिरावट का रुख रहा है और साल-दर-साल आधार पर 49 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है. 

RBI करा रहा है Audit

आपको बता दें कि RBI द्वारा शुक्रवार को Paytm Payment Bank को सख्त निर्देश दिया था और नए ग्राहक बनाने से मना किया था. अपने निर्देश में रिजर्व बैंक ने कहा था कि उसे पेटीएम बैंक को लेकर कुछ उल्लेखनीय सुपरवाइजरी कंसर्न मिले हैं. इसके चलते ही पेटीएम बैंक को अपने आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने का भी निर्देश मिला है. 

ऐसे में अब ऑडिट की रिपोर्ट के बाद रिजर्व बैंक तय करेगा कि Paytm को नए ग्राहक जोड़ने का अधिकार वापस दिया जाए या नहीं. इसके बाद आशंका थी ही कि सोमवार को इयके स्टॉक में भारी गिरावट आ सकती है और आज कुछ ऐसा ही हुआ, मार्केट खुलते ही पेटीएम के शेयर्स धड़ाम हो गए हैं. आपको बता दें कि पेटीएम का शेयर अभी तक आईपीओ प्राइस की तुलना में करीब 70 फीसदी नीचे आ चुका है. 

यह भी पढ़ें- Paytm के सीईओ Vijay Shekhar Sharma की हुई थी गिरफ्तारी, फिर बेल पर हुए रिहा, जानिए क्या था पूरा मामला

IPO निवेशकों को बड़ा नुकसान

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 communications की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था, जो गिरकर अब 700 रुपये के नीचे आ गया है. इस तरह आईपीओ के इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर करीब 1,470 रुपये का नुकसान हो चुका है और इसीलिए इसे पिछले साल का सबसे अधिक नुकसान वाला IPO माना गया था.

यह भी पढ़ें- Anil Ambani की कंपनी की नीलामी में लगाई दिग्गजों ने बोली, शेयर्स में बड़े उछाल की संभावना

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement