UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए विकास दिव्यकीर्ति का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वह दृष्टि आईएएस नाम के कोचिंग इंस्टीट्यूट के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह कोचिंग के अलावा अपने वीडियोज़ से भी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते रहते हैं.
आज हम आपको उनके उस मोटिवेशनल कोट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पढ़कर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे. अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तब तो ये विचार आपके बहुत काम आएंगे ही एक अच्छा इंसान बनने के लिए आपको ये विचार प्रेरित करेंगे.
ये भी पढ़ें- क्या चुनावी मैदान में उतरेंगे विकास दिव्यकृति
पढ़ें विकास दिव्यकीर्ति के 10 अनमोल विचार
1. दुनिया एक जादुई खिलौना है, जो मिल जाए वह मिट्टी और जो न मिले वह सोना है.
2. धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें, सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता है.
3. खामोश रहिए और अपनी सफलता को शोर मचाने दीजिए.
4. क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ नहीं हुआ तो तजुर्बा होगा.
5. किसी से नाराज हैं तो दुश्मनी करके समय बर्बाद मत कीजिए, सबसे अच्छा है कि उसे इग्नोर कीजिए.
6. अगर आपको जिंदगी खराब चलती हुई नजर आ रही है तो श्मशान चले जाइए आपको वहां मोटिवेशन जरूर मिल जाएगा.
7. जीवन में रिजेक्शन मिलना भी जरूरी होता है क्योंकि इससे ही आपके पैर धरती पर रहते हैं.
8. जिंदगी में खुश रहने की वजह आपको कोई दूसरा नहीं दे सकता, आपको उसे खुद ढूंढना पड़ेगा.
9. जीवन में वही सफल होगा जिसके पास धैर्य के साथ लगन भी होगा.
10. सफलता की कोई गारंटी नहीं है लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे तो एक अच्छे इंसान जरूर बन जाएंगे.