यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोग डॉ. विकास दिव्यकृति के बारे में तो जानते ही हैं.
विकास दिव्यकीर्ति विभिन्न राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं.
वह 'दृष्टि आईएएस’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य में एमए, एमफिल और पीएचडी की है.
उन्होंने 1996 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी लेकिन कुछ महीने बाद ही नौकरी छोड़ दी थी.
उनकी शिक्षण की अनूठी शैली ही उनकी बढ़ती लोकप्रियता का कारण है. सिविल सेवा की तैयारी न करने वाले लोग भी उनके वीडियो को खूब पंसद करते हैं.
उनको लेकर कई बार कुछ विवाद भी हुए हैं. उनकी विचारधारा को लेकर भी कई तरह के दावे किये जाते हैं.
उनसे कई बार कुछ मंचों पर सवाल किया गया है कि क्या कभी वह भविष्य में राजनीति की दुनिया में कदम रखेंगे?
जिसके जवाब में उन्होंने बताया था कि अभी वह केवल शिक्षण के काम में लगे हुए हैं और इसमें ही आगे काम करना चाहते हैं. उनका राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा था कि देश में प्रधानमंत्री के रूप में मुझे नरेंद्र मोदी बेस्ट चॉइस लगते हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल बेस्ट चॉइस लगते हैं.