IMD Alert: इन 9 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 06:30 PM IST

IMD Rain Alert

IMD Rain Prediction: मौसम विभाग ने केरल के 9 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

डीएनए हिंदी: दक्षिण भारत के राज्य केरल में लगातार वर्षा के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को यहां के नौ जिलों में एक दिन के लिए मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए “येलो अलर्ट” जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में “येलो अलर्ट” जारी किया गया है.

 “येलो अलर्ट” का मतलब है छह से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होना. IMD के अनुसार, केरल में 20 मई से 22 मई तक एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा अर्थात 24 घंटे में 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार से दो दिनों तक केरल और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली चमकने की संभावना है.

पढ़ें- IMD Alert: भीषण गर्मी से लोग परेशान! जानिए कब हो सकती है बारिश, इन जगहों पर dust storm की संभावना

गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे दक्षिणी राज्य के कुछ स्थानों पर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. IMD ने पहले अनुमान जताया था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार, सामान्य तारीख से पांच दिन पहले, 27 मई तक राज्य में दस्तक दे सकता है.

पढ़ें- IMD Rain Alert: इस राज्य में अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान, एक जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

imd alert IMD Weather Forecast