Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

T20 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने Dwayne Bravo, आसपास भी नहीं है कोई दूसरा गेंदबाज

Most Wicket In T20: वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने हंड्रेड लीग में खेलते हुए गुरुवार को ओवल इंविंसिवल के 2 बल्लेबाजों को आउट किया और इस मील के पत्थर को छू लिया.

T20 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने Dwayne Bravo, आसपास भी नहीं है कोई दूसरा गेंदबाज

Dwayne Bravo In T20

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गुरुवार को एक नया कीर्तिमान रच दिया. वह टी20 क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने लंदन के केनिंग्टन ओवल में मेंस हंड्रेड के दूसरे संस्करण में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ओवल इनविंसिबल के बीच मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. ब्रावो अपने टी20 करियर में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. 

जब वह इस मुकाबले में खेलने उतरे, तो ब्रावो मील के पत्थर तक पहुंचने से दो विकेट दूर थे. उन्होंने ओवल की 20वीं डिलीवरी में रिले रोसौव को आउट किया. गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी, हालांकि अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया, लेकिन ब्रावो ने रिव्यू लिया और बॉल-ट्रैकर ने स्पष्ट कर दिया कि गेंद लाइन के अंदर थी और इंपेक्ट मिडल स्टंप स्टंप पर था, जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा.

Young Indian Cricketers Girlfriends: ऋषभ पंत से लेकर इशान किशन तक कौन किसे कर रहा डेट, देखें तस्वीरें

89वीं डिलीवरी पर ब्रावो ने सैम करन को आउट किया. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को एक धीमी गेंद से अपनी चाल में फंसाया. ब्रावो के पास अब टी 20 क्रिकेट में 600 विकेट हो गए हैं, वो इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनकी ये उपलब्धि कितनी शानदार है, वो यह बताती है कि अभी तक कोई गेंदबाज 500 विकेट तक भी नहीं पहुंच पाया है. अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान 466 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन ने 460 विकेट हासिल किए हैं, 

ब्रावो टी20 क्रिकेट में लगभग 22 टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट लिए हैं और बाकी 522 विकेट अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट करियर में लिए हैं. उनमें से 154 विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के हासिल किए हैं. 544 मैचों की 10548 गेंद डालने के बाद ब्रावो को ये उपलब्धि हासिल हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement