Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Optical Illusion: करना चाहते हैं आंखों का टेस्ट? फोटो देखकर बताइए यहां कितने 3 पैर वाले घोड़े हैं

अगर 20 सेकंड के अंदर-अंदर आपने सभी घोड़ों को ढूंढ लिया तो आप यह चैलेंज जीत जाएंगे. आइए देखते हैं कि आप इस गुत्थी को सुलझा पाते हैं या नहीं?

Optical Illusion: करना चाहते हैं आंखों का टेस्ट? फोटो देखकर बताइए यहां कितने 3 पैर वाले घोड़े हैं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 'ऑप्टिकल इल्यूजन' अब काफी आम शब्द हो गया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें देखने को मिल जाती होंगी. इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये दिमाग को चैलेंज करने के साथ-साथ आपको एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ तस्वीरों में आपकी आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाती है. अब आज जो तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं वो हर तरह से आपका दिमाग खोल सकती है.

फोटो में आपको खूब सारे घोड़े दौड़ते हुए नजर आएंगे. आपको इसे देखकर बस यह पता लगाना है कि इनमें से कितने घोड़े ऐसे हैं जिनकी केवल 3 टांगें हैं. आंखें गड़ाइए और ढूंढकर निकालिए. इसके लिए आपके पास केवल 20 सेकंड का ही समय है. यानी अगर 20 सेकंड के अंदर-अंदर आपने सभी घोड़ों को ढूंढ लिया तो आप यह चैलेंज जीत जाएंगे. आइए देखते हैं कि आप इस गुत्थी को सुलझा पाते हैं या नहीं?

यह भी पढ़ें- I Hate You...टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमला, गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल

यहां देखें तस्वीर-

ऑप्टिकल इल्यूजन

ध्यान रहे चैलेंज पूरा करने के लिए आपके पास केवल 20 सेकंड का ही समय है. क्या आप 20 सेंकड के अंदर सभी घोड़ों को ढूंढ पाए? चलिए 1-2 सेकंड और ले लीजिए और ध्यान से देखिए कि यहां कितने घोड़े ऐसे हैं जिनके केवल 3 पैर हैं. 

अगर अब आप नंबर को लेकर श्योर हैं तो चलिए पता करते हैं आपका जवाब कितना सही है और तस्वीर में आखिर कितने तीन टांग वाले घोड़ों हैं. 

यह भी पढ़ें- पति को 'Husband' कहने पर छिड़ा विवाद, आखिर क्या होता है इस शब्द का मतलब?

कितने घोड़े मिले? 8.. 9.. या 10...
बता दें कि अगर आपने पूरे 11 घोड़े ढूंढ निकाले हैं तो आपने यह चैलेंज जीत लिया है. वहीं, अगर 9-10 ही ढूंढ पाए तो थोड़ी और मेहनत की जरूरत है. फोटो के अंदर 3 पैर वाले कुल 11 घोड़े हैं. अगर आप इन्हें ढूंढ नहीं पाए हैं तो नीचे दी गई तस्वीर में चेक कर सकते हैं.

यह है सही जवाब-

यहां मिलेगा जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement