Aug 19, 2023, 09:16 AM IST

इन 10 देशों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें भारत किस नंबर पर है

Manish Kumar

आज हम आपको दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देशों के बारे में बताएंगे.

World of Statistics की इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड हैं जहां एवरेज मंथली सैलरी 4,98,567 रुपये है.

दूसरे नंबर पर है लक्समबर्ग. यहां एवरेज मंथली सैलरी 4,10,156 रुपये के करीब है.

सिंगापुर में औसत मासिक देय 4,08,030 रुपये है.

अमेरिका में लोगों की औसत मासिक आय 3,47,181 रुपये है.

आइसलैंड में लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 3,27,716 रुपये है.

कतर में लोगों की महीने की औसत कमाई 3,25,671 रुपये  हैं

डेनमार्क के लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 2,89,358 रुपये है.

यूएई (UAE) में लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 2,86,087 रुपये है.

नीदरलैंड्स में लोगों को महीने में औसतन 2,85,756 रुपये की सैलरी दी जाती है.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 2,77,332 रुपये है.

वहीं भारत की बात करें तो भारत इस लिस्ट में कौसो दूर है. यहां व्हाइट कॉलर जॉब वालों की एवरेज मंथली सैलरी महज 46,861 रुपये है.