Aug 15, 2023, 06:38 AM IST

 5 हजार से 50000 करोड़ रुपये बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला से जुड़ी 10 अहम बातें 

Manish Kumar

राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी थे.

पिछले साल आज ही के दिन उनका निधन हो गया था. हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताएंगे जो आपको नहीं मालूम होगी.

झुनझुनवाला का जन्म 1960 में मुंबई में एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था.

झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्स अफसर थे उन्होंने भी शेयर बाजार में भी निवेश किया था.

राकेश झुनझुनवाला छोटी उम्र से ही शेयर बाजार से आकर्षित थे.

कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद, राकेश झुनझुनवाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए.

कॉलेज में रहते हुए 5,000 रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार शेयर मार्केट में कदम रखा था.

आज राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 48271.49 करोड़ रुपये है. इतनी संपत्ति के साथ वे भारत के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर जाने जाते हैं.

अकासा एयर के पहली बार उड़ान भरने के लगभग एक सप्ताह बाद राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था.